मेडिकल छात्रों की रैगिंग और पिटाई, पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज

गुजरात के भावनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो प्रशिक्षु छात्रों को सोशल मीडिया पर चुटकुले साझा करना भारी पड़ गया। दरअसल प्रशिक्षु छात्रों के वरिष्ठों और बैच के साथियों ने दोनों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ragging and beating of medical students

Ragging and beating of medical students

 स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुजरात के भावनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो प्रशिक्षु छात्रों को सोशल मीडिया पर चुटकुले साझा करना भारी पड़ गया। दरअसल प्रशिक्षु छात्रों के वरिष्ठों और बैच के साथियों ने दोनों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस घटना को रैगिंग मानते हुए चारों आरोपी छात्रों तो तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। पीड़ितों ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा साझा किए गए चुटकुलों को लेकर उनके कुछ बैचमेट और एक सीनियर ने कथित तौर पर हिरासत में लिया और उनके साथ मारपीट की।