स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से जबरदस्त ठंड और शीतलहर चल रही हैं। नए साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक, आज साल के आखिरी दिन भी कड़ाके की ठंड है। सुबह के समय तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने नए साल पर बारिश होने की संभावनाएं जताई हैं। वहीं अगर आज के मैसम की बात करें तो अधिकांश इलाकों में ठंड रहेगी। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।