खेत के नीचे सीमा पार सुरंग होने का संदेह से खलबली

इसकी खबर जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को मिली, वैसे ही टीम वहां पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार (5 जुलाई) को एक शख्स ने उन्हें बताया कि उसके खेत के नीचे सुरंग होने की संभावना है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tunnel_Cover 07

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांव में एक व्यक्ति ने अपनी खेत के नीचे सीमा पार सुरंग होने का संदेह जताया। इसकी खबर जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को मिली, वैसे ही टीम वहां पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार (5 जुलाई) को एक शख्स ने उन्हें बताया कि उसके खेत के नीचे सुरंग होने की संभावना है। 

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मौके पर खुदाई की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरंग मौजूद है या नहीं। उन्होंने बताया कि हीरानगर बेल्ट के थांगली गांव के किसान ने देखा कि उसके खेत में आने वाला पानी एक छोटी सी खाई में जा रहा है। उसे लगा कि यह सीमा पार की सुरंग हो सकती है, ऐसे में इसका इस्तेमाल आतंकी कर सकते हैं।