महिलाओं के लिए खुशखबरी, हर महीने मिलेगी 2500 रुपये

चुनावों में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए नई-नई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है। इस क्रम में बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
women

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चुनावों में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए नई-नई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है। इस क्रम में बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तेजस्वी यादव ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए 'माई बहन मान योजना' की घोषणा की है। तेजस्वी ने कहा कि उनके सत्ता में आने पर इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर्स के लिए कोई घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने बिहार में उपभोक्ताओं को '200 यूनिट मुफ्त बिजली' देने का वादा किया।