स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी में बुधवार की सुबह एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। इसमें एक साथ 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए। प्रदेश सरकार ने बुधवार को 41 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। गौरव श्रीवास्तव को एडीएम (प्रशासन) देवरिया से एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सिद्धार्थनगर, ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ से एडीएम (वि/रा) मुरादाबाद व जैनेंद्र सिंह उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ से एडीएम (प्रशासन) देवरिया बनाया गया है।