स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 (article 370 ) को निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) लगातार सुनवाई कर रहा है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज यानि मंगलवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से पूछा है कि जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir ) में चुनाव कब होंगे और राज्य का दर्जा वापस कब मिलेगा? इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे, जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बना दिया जाएगा।