स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत सोमवार यानी 24 मार्च से हो रही है। सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं, विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी है कि कैग की बाकी बची रिपोर्ट इस सत्र में पेश की जाएगी। बता दें कि नई सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य और शराब घोटाले को लेकर कैग की रिपोर्ट पेश की गई थी जिस दौरान काफी हंगामा हुआ था।