आपके पास भी हैं 2000 रुपए के नोट, तो 23 मई आपके लिए है अहम

फिलहाल 2000 रुपए के गुलाबी नोट से आप खरीदारी कर सकते हैं। वही आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर करने की जो सूचना जारी की, उसके मुताबिक इन नोटों को बैंकों में आप अपने खातों में जमा करा सकते हैं।

author-image
Kanak Shaw
New Update
2000note2305.

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: फिलहाल 2000 रुपए के गुलाबी नोट से आप खरीदारी कर सकते हैं। वही आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर करने की जो सूचना जारी की, उसके मुताबिक इन नोटों को बैंकों में आप अपने खातों में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी बैंक की ब्रांच जाकर 2000 रुपए के नोटों को बदलवा भी सकते हैं। 23 मई से आप बैंक जाकर 2000 के नोटों को बदलवा सकेंगे लेकिन इसके लिए आपको साथ में केवाईसी के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, नागरिकता रजिस्टर जैसे किसी पहचान के दस्तावेज की कॉपी देनी होगी। इसके बाद बैंक में 2000 के नोट जमा कराने होंगे और उनके बदले आपको बैंक दूसरे नोट दे देगा। आरबीआई के नोटिफिकेशन के हिसाब से ये जरूर ध्यान रखिए कि एक दिन में आप 2000 के 10 नोट यानी 20000 रुपए ही बदलवा सकेंगे।

आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में 30 सितंबर की एक और तारीख भी दी है। इस साल 30 सितंबर तक ही बैंकों में 2000 के नोट जमा किए जा सकेंगे। इस तारीख को अगर न बढ़ाया गया, तो 30 सितंबर के बाद कोई भी बैंक आपके 2000 के नोट नहीं लेगा। साथ ही बाजार में भी इनको चलाया जाना आपके लिए मुश्किल होगा।