स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : साल का पहला चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) आज शुक्रबार 08 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन 06 मई शनिबार को रात 01 बजकर 02 मिनट पर होगा। यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण (penumbral lunareclipse) है। वैज्ञानिकों का मानना है कि, अगर मौसम की स्थिति अनुकूल रहती है, तो भारत के कुछ शहरों में इस दुर्लभ घटनाक्रम के नजारे को देखा जा सकेगा। उपच्छाया चंद्र ग्रहण नग्न आंखों से देखना संभव नहीं होता है इसे दूरबीन वगैरह की मदद से देखा जा सकता है। धार्मिक नगरी वाराणसी, मथुरा उज्जैन के अलावा नई दिल्ली(New Delhi), मुंबई(Mumbai), कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, कानपुर और पटना समेत देश के कई शहर में ये देखा जायेगा । चंद्रग्रहण 5 मई को रात 10:52 बजे अपने पीक पर होगा। यह वह समय होता है जब चंद्रमा छाया के केंद्र के सबसे करीब होता है।