स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पंचांग के अनुसार अभी भाद्रपद मास (Bhadrapada month) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी (Rishi Panchami ) का व्रत किया जाता है । बेहद ही खास माना जाता है। हर साल यह पर्व गणेश चतुर्थी(Ganesh Chaturthi) के एक दिन बाद मनाया जाता है । इस बार 20 सितंबर दिन बुधवार को पड़ रहा है। इस दिन विशेष रूप से ऋषियों की पूजा की जाती है और ब्राह्माणों (Brahmins) को दान दक्षिणा भी दिया जाता है। ऋषि पंचमी के दिन व्रत करने से जाने अनजाने होने वाले पापों से मुक्ति भी मिल जाती है ।