Spiritual: विनायक चतुर्थी कि पूजन बिधि

विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और साफ वस्त्रों को धारण करे। फिर व्रत पूजन का संकल्प करें। इसके बाद घर के पूजन स्थल पर एक घी का दीपक (ghee lamp) जलाएं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
vinayak chaturthi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और साफ वस्त्रों को धारण करे। फिर व्रत पूजन का संकल्प करें। इसके बाद घर के पूजन स्थल पर एक घी का दीपक (ghee lamp) जलाएं। इसके बाद श्री गणेश (Shri Ganesh) को गंगाजल से स्नान कराएं। फिर भगवान को वस्त्र पहनाएं। फिर प्रभु का तिलक करें। भगवान गणेश को दूर्वा बेहद प्रिय हैं। इसलिए पूजा के समय दूर्वा जरूर अर्पित करें और इसके साथ ही मोदक का भोग लगाएं और व्रत कथा का पाठ करें। अंत में श्री गणेश की आरती पढ़ें (read aarti)। साथ साथ पूजा में होने वाली भूल चूक के लिए भगवान से क्षमा जरूर मांगे। माना जाता हैं कि इस विधि से पूजा पाठ करने से साधक को उत्तम फल मिलता हैं।