स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी कैम्पस वाराणसी में 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक हुआ। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए योद्धा मार्शल आर्टस समिति के मार्शल आर्ट योद्धाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बेस्ट फाइटर समेत अनेकों खिताब जीते। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गोरखपुर लौटने पर सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों का गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया।