भारत के बेटे ने किया कमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड!

प्रमोद भगत ने एसएल3 श्रेणी में इंग्लैंड के डैनियल बेथेल को हराकर थाईलैंड में एनएसडीएफ रॉयल बीच क्लिफ बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में अपना स्वर्ण बरकरार रखा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pramod bhagat para btm

Indian badminton player Pramod Bhagat

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो :  टोक्यो पैरालंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रमोद भगत ने एसएल3 श्रेणी में इंग्लैंड के डैनियल बेथेल को हराकर थाईलैंड में एनएसडीएफ रॉयल बीच क्लिफ बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में अपना स्वर्ण बरकरार रखा। इस जीत से भगत ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने न केवल उन्हें बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट बन गए साथ ही विश्व चैंपियनशिप में चीन के महान लिन डैन के पांच खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।