स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना और पदक जीतना हर एथलीट का सपना होता है, लेकिन यह सपना कुछ चुनिंदा एथलीटों का ही पूरा होता है। अमूमन एक एथलीट अपने करियर में औसतन 2-3 बार ही ओलंपिक में पहुंच पाता है, लेकिन कुछ एथलीट उम्र को पीछे छोड़ते हुए बार-बार यह सफर तय करते हैं। कनाडा के घुड़सवार इयान मिलर भी ऐसे ही एथलीट हैं। उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 10 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया है।