मिशन लाइफ : प्रकृति अध्ययन शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने ली प्रकृति संरक्षण की शपथ (Video)

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, स्थिरता और औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के संतुलन के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
All the attendees of the nature study camp at Joychandi Hill Resort took the oath of nature conservation

All the attendees of the nature study camp at Joychandi Hill Resort took the oath of nature conservation

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल सरकार के पर्यावरण विभाग के अंतर्गत पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 4 और 5 मार्च को पुरुलिया के रघुनाथपुर स्थित जॉयचंडी हिल रिसॉर्ट में मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत प्रकृति अध्ययन शिविर, कार्यशाला और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, स्थिरता और औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के संतुलन के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। 

इस प्रकृति अध्ययन शिविर में पुरुलिया जिले से 9 और पश्चिम बर्धमान से 1 स्कूल ने भाग लिया। इस दौरान रघुनाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्री विवेक पंकज, डब्ल्यूबीपीसीबी के अध्यक्ष डॉ. कल्याण रुद्र, ओएसडी एंड ईईपी पीसीबी सुब्रतो घोष समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे और प्रकृति अध्ययन शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने प्रकृति संरक्षण की शपथ ली।