मदारीहाट विधानसभा में बदलाव, घासफुल ने मारी बाजी

2011 में तृणमूल सरकार बनने के बाद भी मदारीहाट केंद्र की तस्वीर ज्यादा नहीं बदली है। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव 2021 में भी मदारीहाट पर बीजेपी का कब्जा हो गया था। तभी से बदलाव होने शुरू हो गए। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
tmc 2311

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मदारीहाट विधानसभा का गठन 1998 में हुआ था और तभी से चुनाव की शुरुआत हुई। लेकिन जब भी चुनाव होता है तो घासफुल खेमा मुंह मोड़ लेता है। टीएमसी यह कभी नहीं समझ सकी कि वे किसी गलत रणनीति से नहीं जीत सकी। 2011 में तृणमूल सरकार बनने के बाद भी मदारीहाट केंद्र की तस्वीर ज्यादा नहीं बदली है। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव 2021 में भी मदारीहाट पर बीजेपी का कब्जा हो गया था। तभी से बदलाव होने शुरू हो गए। 

अब तृणमूल कांग्रेस ने सभी बाधाओं को पार करते हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की। बीजेपी से काम कहीं नहीं होने वाला, इस सोच को मतदाताओं ने वोट से प्रमाण किया। यही कारण है कि तृणमूल प्रत्याशी जयप्रकाश टोप्पो ने नया इतिहास रचते हुए मदारीहाट सीट पर कब्जा कर लिया। तृणमूल के टोप्पो ने बीजेपी उम्मीदवार को करीब 28 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की।