चुनाव को लेकर नंदीग्राम में भाजपा-टीएमसी सेटिंग!

50 सीटों में से तृणमूल ने 32 सीटों पर और भाजपा ने 18 सीटों पर नामांकन दाखिल किया है। वामपंथियों का दावा है कि तृणमूल और भाजपा ने समझौते के तहत उम्मीदवार दिए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
tmc bjp 1512

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : समवाय समिति चुनाव को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। इस बार नंदीग्राम में समवाय समिति चुनाव में तृणमूल और भाजपा के बीच मिलीभगत के आरोप लगे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है। नंदीग्राम में दीनबंधुपुर सहकारी समिति के चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है। नंदीग्राम राजनीतिक संघर्ष का केंद्र है। और क्या तृणमूल-भाजपा वहां पर गठबंधन कर रहे हैं? सीपीआईएम ने ऐसे आरोप लगाए हैं। वामपंथियों का दावा है कि नंदीग्राम में दीनबंधुपुर सहकारी समिति के चुनाव में मतदान नहीं हो रहा है क्योंकि तृणमूल और भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने सीटें साझा कर ली हैं। 

उस समवाय समिति के प्रतिनिधि चुनाव 5 जनवरी को होने थे। लेकिन समवाय समिति की 50 सीटों में से तृणमूल ने 32 सीटों पर और भाजपा ने 18 सीटों पर नामांकन दाखिल किया है। वामपंथियों का दावा है कि तृणमूल और भाजपा ने समझौते के तहत उम्मीदवार दिए हैं।