एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार बंगाल भाजपा की ओर से ट्वीट में एक खबर पोस्ट की गई है । ट्वीट में कहा गया है, "पीसी के सरकार का जादू देखिए!!! मालदा की एक बेबस दिहाड़ी मजदूर ने अपना राशन कार्ड लेते समय खुद की मौत की खबर सुनी! जहां मृतक के नाम पर करोड़ों रुपए का राशन निकालकर मृतक के खाते में जिंदा लोगों को भेजा जाता है।" इस ट्वीट को लेकर हंगामा शुरू हो गया है।