West Bengal: 15 हजार महीना कमाने वाले को आठ करोड़ का आयकर नोटिस

कोलकाता (kolkata) से सटे हावड़ा जिले (Howrah district) के चमराइल दक्षिण पाड़ा (Chamrail Dakshin Para) के रहने वाले सौविक घोष एक आनलाइन मार्केटिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वाय के तौर पर काम करते हैं। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
income tax

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 15 हजार रुपये की मासिक आय वाले एक युवक को आठ करोड़ रुपये का आयकर नोटिस (income tax) मिला है। कोलकाता (kolkata) से सटे हावड़ा जिले (Howrah district) के चमराइल दक्षिण पाड़ा (Chamrail Dakshin Para) के रहने वाले सौविक घोष एक आनलाइन मार्केटिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वाय के तौर पर काम करते हैं। 

आयकर विभाग की तरफ से सौविक को नोटिस मिला है, उसके मुताबिक वह एक ऐसी कंपनी के मालिक हैं, जिसका वार्षिक लेनदेन साढ़े आठ करोड़ रुपये से अधिक का है। नोटिस मिलने से अचंभित सौविक ने आयकर विभाग, बिक्री कर विभाग व स्थानीय लिलुआ थाने (West Bengal) में इसकी शिकायत की है।