स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के मद्देनजर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंह महतो ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के सिलसिले में राज्य के कुछ सीमावर्ती जिलों को 'अशांत क्षेत्र' घोषित करने की मांग की है। हाल ही में हिंदुओं को सीधे निशाना बनाकर किए गए कई सांप्रदायिक हमलों का आरोप लगाते हुए उन्होंने उन क्षेत्रों में सशस्त्र बल अधिनियम या AFSPA लागू करने की मांग की है।