स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: "तृणमूल पंचायत प्रमुख पर जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप। मालदा के रशीदाबाद पंचायत में यह घटना हुई। प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
पद निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गिरफ्तार प्रधान का नाम लवली खातून है। उप जिला मजिस्ट्रेट ने आज उसे तलब किया है। प्रधान पद क्यों नहीं निरस्त किया जाएगा, इसका जवाब 7 दिन में मांगा गया है।