रोकी खुद की शादी, घर पहुंचे पुलिस (video)

महज 17 साल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा, फिर भी माता-पिता कम उम्र में उसकी शादी करना चाहते हैं। नाबालिग स्कूली छात्रा की शुरू से ही यह राय थी कि वह शादी नहीं करेगी, पढ़ाई करेगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-11-24 at 19.01.21

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: महज 17 साल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा, फिर भी माता-पिता कम उम्र में उसकी शादी करना चाहते हैं। नाबालिग स्कूली छात्रा की शुरू से ही यह राय थी कि वह शादी नहीं करेगी, पढ़ाई करेगी। आखिरकार नाबालिग ने अपनी शादी रुकवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक शादी से कुछ घंटे पहले पुलिस और बीडीओ घर पहुंचे। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शादी रोक दी गई। 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना ब्लॉक नंबर दो के नीलगंज गांव के रहने वाले प्रशांत मंडल की बेटी वसंती मंडल पलाशचापरी निगमानंद हाई स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। परिवार वाले 17 साल की बसंती से शादी करना चाहते हैं। शादी रोकने के लिए बेचैन बसंती ने ब्लॉक बीडीओ उप्पल पाइक का फोन नंबर इकट्ठा कर बीडीओ को फोन किया और सब कुछ बताया। खबर पाकर चंद्रकोणा पुलिस और ब्लॉक के बीडीओ बसंती के घर गये। उन्होंने परिवार वालों से बात की और बसंती की शादी रुकवा दी। नाबालिगों की शादी रोकने के लिए प्रशासन के प्रयासों के साथ ही सभी इस बात से सहमत हैं कि नाबालिग की खुद की शादी रोकने की पहल सराहनीय है।