West Bengal : अनिर्धारित स्टेशन पर रुकी ट्रेन

मुंबई-हावड़ा मेल (Mumbai-Howrah Mail) को बगनान (Bagnan) स्टेशन पर अनिर्धारित रुकी। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों और दैनिक यात्री संघ की मदद से स्टेशन के बाहर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई

author-image
Kalyani Mandal
New Update
baby girl

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक बांग्लादेशी महिला ट्रेन के अंदर एक बच्ची (Baby girl) को जन्म देने पर उन्हें अस्पताल (hospital) पहुंचाने में मदद करने के लिए संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर, मुंबई-हावड़ा मेल (Mumbai-Howrah Mail) को बगनान (Bagnan) स्टेशन पर अनिर्धारित रुकी। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों और दैनिक यात्री संघ की मदद से स्टेशन के बाहर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई और जैसे ही ट्रेन बगनान पहुंची, महिला और नवजात शिशु को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया।