सस्ते रिचार्ज के चक्कर में कर रहे हैं नंबर पोर्ट? जान लें ये 3 बातें!

अगर आप एयरटेल या रिलायंस जियो यूजर हैं और सिम बदलने का सोच रहे हैं तो आइए 3 ध्यान रखने वाली बातें जान लेते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
8 jio airtel

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप एयरटेल या रिलायंस जियो यूजर हैं और सिम बदलने का सोच रहे हैं तो आइए 3 ध्यान रखने वाली बातें जान लेते हैं।

नेटवर्क की उपलब्धता पर करें गौर

चाहे आप एयरटेल यूजर हैं या फिर रिलायंस जियो की सिम यूज करते हैं, पोर्ट करने से पहले आपको नेटवर्क की उपलब्धता पर गौर करना चाहिए। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों में सबसे पहले नवंर पर आने वाली कंपनी हैं और हर क्षेत्र में नेटवर्क प्रदान करने का दावा करती हैं। हालांकि, फिर भी आपको अपने इलाके में सिम को पोर्ट करने से पहले नेटवर्क चेक कर लेना चाहिए। नेटवर्क की सही रेंज न होने पर आपके लिए इंटरनेट, कॉलिंग जैसी सुविधा को अपनाना मुमकिन नहीं हो सकेगा।

रिचार्ज प्लान पर भी करें गौर

नेटवर्क की उपलब्धता देखने के बाद एक बार दोनों टेलीकॉम के रिचार्ज प्लानों की तुलना भी कर लें। कौन सी कंपनी कितने रुपये में कितने दिन के लिए कॉलिंग, इंटरनेट आदि की सुविधा प्रदान कर रही है। इसका जरूर ध्यान दें। साथ में ये भी चेक करें कि क्या रिचार्ज के साथ कम कीमत में ओटीटी सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है या नहीं? इसके बाद ही आप एयरटेल से जियो या जियो से एयरटेल में स्विच करने का सोच सकते हैं।

मोबाइल नंबर पोर्ट की प्रक्रिया और समय

अगर आप नंबर को जल्द से जल्द पोर्ट करना चाहते हैं तो ये जरूर ध्यान दें कि जियो और एयरटेल में से कौन सी कंपनी कम समय में सिम पोर्ट कर रही है। जियो से एयरटेल में नंबर पोर्ट के लिए 7 दिनों का समय लगता है। इस प्रोसेस के लिए मुफ्त सुविधा उपलब्ध होती है। इसके अलावा कई बार 19 रुपये का भुगतान भी करना होता है। ध्यान रखने वाला बात ये है कि आप जिस नंबर को पोर्ट करने का सोच रहे हैं उसका इस्तेमाल कम से कम 90 दिनों के लिए पहले होना चाहिए यानी वो नंबर 3 महीने पुराना होना जरूरी है जिसके बाद ही आप नंबर को पोर्ट करा सकेंगे।