1 लीटर पानी से 150Km तक चलेगा ये स्कूटर!

हालांकि, अभी ये एक प्रोटोटाइप है, यानी अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद नहीं है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
13 scooter

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑटो सेक्टर में नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं। पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाद अब बारी पानी से चलने वाले स्कूटर की… इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में Joy e-bike ने अपने पानी से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया था, जो खूब चर्चा में रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक बार फिरइस स्कूटर को पेश किया जा सकता है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रही है। इसी टेक्नोलॉजी के तहत ये स्कूटर पानी से चलता है। जॉय ई-बाइक के इस हाइड्रोडन स्कूटर की कुच्ग डिटेल्स सामने आ चुकी हैं जिसके मुताबिक दावा किया गयब है कि एक लीटर पानी में यह स्कूटर 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। हालांकि, अभी ये एक प्रोटोटाइप है, यानी अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद नहीं है।