स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद अब सबकी नजर इसरो के सूर्य मिशन पर है। आदित्य-एल1 (Aditya-L1) को 2 सितंबर को लॉन्च (launch) किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2 सितंबर सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा (Sriharikota) से आदित्य एल-1 का प्रक्षेपण किया जाएगा। आदित्य एल 1 धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी तक जाएगा और सूर्य की स्टडी (sun study) करेगा। इसरो ने इस मिशन (Mission) के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।