स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में मिताली राज का बल्ला बेशक ना चला हो। लेकिन, उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों के नाम संयुक्त रुप से दर्ज था, जिस पर अब भारत की कप्तान मिताली का एकतरफा राज है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो वर्ल्ड रिकॉर्ड आखिर है क्या। तो ये जुड़ा है सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने वाली महिला खिलाड़ी 39 साल की मिताली राज पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अब सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। ये उनका छठा वर्ल्ड कप है और इतने वर्ल्ड कप खेलने वाली वो पहली महिला क्रिकेटर हैं।
हालांकि, अपने रिकॉर्ड छठे वर्ल्ड कप की पहली पारी में मिताली बल्ले से राज नहीं कर सकी। पाकिस्तान के खिलाफ 36 गेंदों का सामना कर 2 चौकों की मदद से वो सिर्फ 9 रन ही बना सकी। वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज के लिए ये अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती।