स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 16 जुलाई, 2021 को समाप्त सप्ताह में 83.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 612.73 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक नौ जुलाई को समाप्त इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.883 अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर हो गया था। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई। आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी कर इस बारे में बताया।