देश के करोड़ों बुजुर्ग रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर

author-image
New Update
देश के करोड़ों बुजुर्ग रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय रेल में सफर करने वाले करोड़ों बुजुर्ग रेल यात्रियों के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को किराये में दी जाने वाली छूट पर फिलहाल पाबंदी लगी रहेगी। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ट्रेन में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को किराये में फिलहाल छूट नहीं मिलेगी और उन्हें भी बाकी यात्रियों की तरह पूरा किराया चुकाना होगा। बता दें कि साल 2020 में जब देश में कोरोना की पहली लहर आई थी, तब सरकार ने यात्री रेल सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, कुछ समय के बाद सरकार ने यात्री सेवाओं को शुरू कर दिया था। लेकिन, जब रेल सेवाएं शुरू की गई थीं तो रेलवे ने बुजुर्ग यात्रियों को दिए जाने वाली छूट बंद कर दी थी।