स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में बीते दो हफ्तों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम ने जहां जनता का बजट बिगाड़ रखा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर की बड़ी आबादी जिस ईंधन पर निर्भर है यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) उसकी बढ़ती कीमतें भी लोगों की जेब पर बोझ डाल रही हैं। बुधवार को सीएनजी की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दिल्ली में सीएनजी के दाम में हुई 2.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें 66.61 रुपये प्रति हो गई हैं।