बाल धोते वक्त ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

author-image
New Update
बाल धोते वक्त ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बाल धोने का सही तरीका
-शैंपू करने से 30 म‍िनट पहले बालों में तेल लगाएं।
-इसके बाद आप बालों को अच्‍छी तरह से गीला करें।
-शैम्‍पू को स्‍कैल्‍प में अच्‍छी तरह से लगाकर मसाज करें।
-बाल धोने के बाद ट‍िप्‍स पर कंडीशनर लगाकर 2 म‍िनट बाद स‍िर को धो लें।
-अब बाल को नैचुरल हवा में सुखा लें।

बालों को नुकसान पहुंचाने वाली इन गलतियों से बचें
-बाल धोने के बाद गीले बालों पर कंघी करने से बचना है, क्योंकि इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और समय रहते उनकी देखभाल नहीं की गई तो गंजापन का शिकार भी लोग हो सकते हैं।
-एक हफ्ते में 2 से 3 बार से ज्‍यादा बाल धोने से बचना है, ऐसा करने से भी बाल टूटते हैं और रूखे हो जाते हैं।
-बाल धोने के तुरंत बाद तेल कभी नहीं लगाना चाहिए, इससे बाल कमजोर होते हैं।
-सबसे पहले आप बालों को सुखाएं फ‍िर हल्‍की कंघी के बाद कुछ बूंद तेल से स‍िर की माल‍िश करें।

कंडीशनर इस्तेमाल करने का सही तरीका
-बाजार में म‍िलने वाले कंडीशनर की जगह एलोवेरा का इस्‍तेमाल करे।
-हफ्ते में 2 बार एलोवेरा स‍िर पर जरूर लगाना चाह‍िए।
-बाल धोने के बाद ट‍िप्‍स पर कंडीशनर लगाना है।
-अब उसे 2 से 3 म‍िनट लगे रहने दें।
-फ‍िर पानी से स‍िर को धो लें।
-ध्‍यान रखें क‍ि स्‍कैल्‍प में कंडीशनर न लगाएं।

बाल सुखाने का सही तरीका
-हेयर ड्रायर की गरम हवा से बाल कमजोर हो जाते हैं।
-आप कपड़े से झ‍िटककर बाल को सुखाना बंद करें, इससे वे टूटने लगते हैं।
-बालों को सुखाने के ल‍िए नैचुरल हवा ही काफी है।
-आपके बाल कुछ घंटों में पूरी तरह से सूख जाएंगे।
-अगर जल्‍दी है तो तौल‍िए को बालों पर लपेटकर एक्‍सट्रा पानी न‍िकाल लें।