रेलवे ने क्यों लिया यह निर्णय

author-image
Harmeet
New Update
रेलवे ने क्यों लिया यह निर्णय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : यात्रियों की बढ़ती संख्या को देख रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गढ़ी हरसरू-फर्रुखनगर और दिल्ली सराय रौहिल्ला-फर्रूखनगर के बीच चलेगी। यह ट्रेन गढ़ी आज हरसरू से सुबह 6:20 बजे प्रस्थान किया और आज ही सुबह 6:45 बजे फर्रूखनगर पहुंचे। 04029/04902 गढ़ी हरसरू-फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। वापसी दिशा में 04902 फर्रूखनगर-गढ़ी हरसरू अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस फर्रूखनगर से शाम 7:50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 8:15 बजे गढ़ी हरसरू पहुचेगी। दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल मार्ग में सल्तानुपर कालियावास हॉल्ट स्टेशन पर ठहरेगी।

ट्रेन संख्या 04030 फर्रूखनगर-दिल्ली सराय रौहिल्ला अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल फर्रूखनगर से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 8:30 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी। वापसी दिशा में 04901 दिल्ली सराय रौहिल्ला-फर्रूखनगर दैनिक अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल रविवार को छोडकर प्रतिदिन चलेगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली सराय रौहिल्ला से शाम 6 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7:35 बजे फर्रूखनगर पहुंचेगी।

 मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी सुल्तानपुर कालियावास हॉल्ट, गढ़ी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट और पटेल नगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओंमें ठहरेगी ।