टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के सीआरसोल इलाके में स्थित पीएन मालिया अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया इनका कहना है कि उनके परिवार के सदस्य लक्ष्मी बावरी की मौत अस्पताल में गलत इलाज के कारण हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडवेश्वर के हरिग्राम इलाके की रहने वाली लक्ष्मी बावरी को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके पेट में काफी दर्द था।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर टी के राय ने उनको बताया था की महिला की हालत काफी नाजुक है और फॉरेन तीन बोतल खून की जरूरत है परिवार के सदस्यों ने दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल से 3 बोतल खून की व्यवस्था की उसके बाद बुधवार को महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था।
परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को भी डॉक्टर टी के राय ने और दो बोतल खून का जुगाड़ करने को कहा था, परिवार के सदस्यों ने किसी तरह एक बोतल खून का जुगाड़ किया और कुछ डोनर को लेकर आए लेकिन अस्पताल की तरफ से बताया गया कि तब तक लक्ष्मी बावरी की मौत हो चुकी थी अस्पताल की तरफ से उनकी मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने को बताया गया।
हालांकि लक्ष्मी बावरी के परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी बावरी की मौत इलाज में लापरवाही की वजह से हुई है उन्होंने बताया कि जब भी चिकित्सक ने खून का इंतजाम करने को कहा था उन्होंने किया चिकित्सक ने यहां तक कहा था कि उनकी हालत स्थिर है और पहले से बेहतर हो रही है तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनकी मौत हो गई।