स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़: 1 जून यानी आज से देश के 288 जिलों में सोने की गहनों की हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है। इनमें से 256 पहले से घोषित हैं जबकि 32 नए जिलों को शामिल किया गया है। आज से देश के कुल 288 जिलों में 14, 18, 20, 22, 23, 24 कैलेट के सोने की ज्वैलरी हॉलमार्किंग के साथ बेची जाएगी। इन 288 जिलों में केवल 14,18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के ही सोने की ज्वैलरी बेची जाएगी और इन पर हालमार्किंग मेंडेटरी होगी।