नदी के नीचे से 3400 साल पुराना शहर निकला

author-image
New Update
नदी के नीचे से 3400 साल पुराना शहर निकला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: धरती के कई ऐसे हिस्से हैं जहां कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जब प्रकृति अपने में समाई पुरानी चीजों को दिखाती है। हाल ही में इराक से ऐसा ही एक मामला आया है जब वहां 3400 साल पुराने शहर का पता लगाया गया है। हजारों सालों पुराना यह शहर टिगरिस नदी के नीचे मिला है। पुरातत्वविदों ने हाल में इसके बारे में जानकारी दी है। इसके बाद इस शहर की चर्च पूरी दुनिया में हो रही है।