सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना: इन्द्राशन मिश्रा

author-image
New Update
सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना: इन्द्राशन मिश्रा

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़ : संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस सोदपुर एरिया की ओर से रविवार को चिनाकुड़ी तीन नंबर के बैंक स्कूल में कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी का नया कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पारस नोनीया एवं सचिव रतन मशीह को बनाया गया। सम्मेलन का उद्घाटन केकेएससी के क्षेत्रीय सचिव इन्द्राशन मिश्रा ने पार्टी का झंडातोलन कर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ने कहा कि सम्मेलन का एक ही उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना। संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि ईसीएल में वर्तमान में 53 हजार मैन पॉवर है जिसमें से 40 हजार कर्मी कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के सदस्यता लिए हुए है परंतु सोदपुर एरिया में हमारा संगठन काफी कमजोर दिख रहा है कारण क्या है क्या कमी है इस पर विचार करने कि जरूरत है। उन्होंने कहा कोई भी संगठन कर्मियों के बदौलत चलता है केकेएससी ही एक संगठन है जो कोयला कर्मियों के प्रति निःस्वार्थ भाव से काम करता है। उन्होंने संगठन को आगे बढ़ाने पर बल दिया कहा कि किसी भी कोयला कर्मियों के समस्या को निःस्वार्थ भाव से समाधान करेंगे तो सदस्य अपनेआप बढ़ेगा। ईधर रतन मशीह ने कहा कि हमें संगठन के लिए काम करना है जो दाईत्व दिया गया है बखूबी से निभाएंगे। संगठन निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा। कार्यकारी अध्यक्ष दीपक हाजरा, सहायक सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अजय माला, वहीं चिनाकुड़ी ग्रुप के अध्यक्ष उमेश नोनीया तथा ग्रुप सचिव बृजानंद सिंह को बनाया गया।