स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में करीब तीन माह की सुस्ती के बाद एक बार फिर दलहन के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। इस तेजी की वजह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के दलहन उत्पादन वाले इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून में देरी को माना जा रहा है। देश के प्रमुख थोक बाजारों में पिछले सप्ताह से यह तेजी देखी गई है।
अरहर दाल में पांच फीसदी तो उड़द की कीमतों में करीब 3-4 फीसदी की तेजी आई है। भारतीय मौसम विभाग के हाल के आंकड़ों के मुताबिक नौ राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पहुंच चुका है और वहां सामान्य से कम बारिश हुई है।के मुताबिक 28 जून तक देश भर में बारिश सामान्य से 10 फीसदी कम रही है। इसमें भी दलहन उत्पादक इलाकों मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में कुल बारिश सामान्य से 31 फीसदी तक कम रही है।