भारत का लड़ाकू विमान तेजस मलेशिया की पहली पसंद

author-image
New Update
भारत का लड़ाकू विमान तेजस मलेशिया की पहली पसंद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस मलेशिया की पहली पसंद बन कर सामने आया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने रविवार को इसकी जानकारी दी। दरअसल, मलेशिया अपने पुराने लड़ाकू विमानों के बेड़े को बदलने पर विचार कर रहा है। आर माधवन ने बताया कि इस खरीद को लेकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता हो रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर माधवन ने रविवार को एक इंटरव्यू में बताया कि चीन के जेएफ-17 जेट, दक्षिण कोरिया के एफए-50 और रूस के मिग-35 के साथ-साथ याक-130 से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद मलेशिया ने भारतीय विमान को पसंद किया है।