स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम की रणनीति से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन खुश नहीं हैं। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम की नीतियों पर सवाल उठाते हुए आलोचना की है और कहा है कि टीम ने पिछले साल लॉर्डस के मैदान पर की गई गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा है. यहां पर माइकल वॉन इंग्लिश गेंदबाजों की ओर से बुमराह के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकने की रणनीति पर सवाल उठा रहे थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया जहां पर पहुंचाने में कप्तान जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी का बड़ा हाथ रहा। वॉन ने आगे बात करते हुए कहा, 'एजबास्टन में आपको काफी बादल देखने को मिलते हैं, आपको बस ऑफ स्टंप के ऊपर मारना होता है। आपके पास ब्रॉड और एंडरसन के रूप में टेस्ट के दो सबसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं और आप थोड़ी-बहुत बैटिंग कर लेने वाले बुमराह को खिलाफ रणनीति नहीं बना पा रहे हो। आप फील्ड को फैलाकर उन्हें शॉर्ट बॉल फेंकते हो, जो कि ठीक वैसा ही था जैसा कि पिछले साल लॉर्डस के मैदान पर देखने को मिला था। मुझे अफ़सोस होता है कि आपने लॉर्डस की गलतियों से कुछ भी नहीं सीखा।