नकली नोट छापने की हुई भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
नकली नोट छापने की हुई भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : नकली नोट छापकर मार्केट में चला ने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने सीखा है। आरोपी एक लाख रुपये के नकली नोट 35 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है।


आरोपी ने पुलिस को कहा है कि वो A 4 साइज की शीट पर नकली नोट छापता था। लोगों को कम दाम में रुपये देने का लालच देकर सौदा करता था। जिनमें 500, 200 और 100 रुपये के नोट हैं। इसके साथ-साथ नकली नोट छापने वाले कलर प्रिंटर और प्लेन पेपर शीट भी बरामद की है।