स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आज दूसरा दिन है और भारत को अब तक दो मेडल मिले हैं और दोनों उसने वेटलिफ्टिंग में जीते हैं। संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल जिताया। 135kg के क्लीयर जर्क के साथ संकेत ने कुल 248 kg वेट उठाया, वहीं मलेशिया के अनीक ने 142kg क्लीयर जर्क के साथ 249kg वेट उटाकर गोल्ड पर कब्जा किया। संकेत के बाद दूसरे वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को दूसरा मेडल दिलाया। पुजारी ने 61 किलोग्राम के इवेंट में कुल 269 किलोग्राम भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग के अलावा बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका की टीम एकतरफा अंदाज में 5-0 से पीट दिया। वहीं, मुक्केबाज मोहम्मद हसमुद्दीन ने राउंड ऑफ 32 में साउथ अफ्रीका के अजमोले दयेयी को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। हसमुद्दीन अब राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं।