स्कूली छात्रों ने​ ​​तपती धूप में वैन को लगाया धक्का

author-image
New Update
स्कूली छात्रों ने​ ​​तपती धूप में वैन को लगाया धक्का

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश के इटावा में बच्चों को स्कूल से लेकर आ रही वैन की रासते में गैस खत्म हो गई। जिसके बाद वैन चालक ने भरे बाजार में बच्चों से वैन को धक्का लगवाया। मासूम बच्चों ने ​​तपती धूप में करीब आधा किलोमीटर तक वैन को धक्का लगाया। अमानवीय तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने ​​एआरटीओ व् बेसिक शिक्षा विभाग की बढ़ती अनदेखी को लेकर सवाल उठाए है। बता दें कि मामला इटावा सदर तहसील क्षेत्र के झम्मन लाल करारी का है। बच्चों ने तपती धुप में धक्का लगाकर पंप तक पहुँचाया। हैरत की बात है कि बिना नंबर की एलपीजी वैन को स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को लाने व् ले जाने की स्वीकृति कैसे दी। सोचने की बात तो ये है कि सड़क पर निरंतर चल रही बिना नंबर प्लेट की इस वैन को आज तक किसी​ ​ने रोका ही नही। एआरटीओ व् बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते ही स्कूल संचालक निरंतर मासूमो की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ​