भारत छोड़ो कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

author-image
New Update
भारत छोड़ो कार्यक्रम के तहत कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था। उसी के तर्ज पर राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूरे देश में 9 अगस्त से फूट डालो शासन करो नीति वाले भारत छोड़ो आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। इसी के मद्देनजर मंगलवार को पश्चिम बर्दवान जिला राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक पदयात्रा शुरू की गई। यह पदयात्रा चितरंजन से शुरू होकर नियामतपुर जीटी रोड होते हुए रानीगंज दुर्गापुर के रास्ते बुदबुद में 12 अगस्त को समाप्त होगी। मंगलवार की दोपहर यह पदयात्रा नियामतपुर न्यू रोड पहुंची। जहां कुल्टी ब्लॉक कमेटी के द्वारा पदयात्रा में शामिल पद यात्रियों को स्वागत किया गया।