राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कल्यानेश्वरी स्थित डीवीसी 220 केवी पावर सब-स्टेशन में बुधवार को मृतक कैजुअल कर्मी सुबल मल्लिक के शव के साथ परिजनों ने मुख्य गेट के समक्ष चार घंटे तक प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे लोगों ने आश्रित परिवार को तत्काल नियोजन देने की मांग की। भारी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों का उग्र आंदोलन देखते हुए मौके पर दल बल के साथ चौरंगी पुलिस पहुँचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया किन्तु विफल रहे।
इधर घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँचे सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, देंदुआ तृणमूल कांग्रेस आंचलिक अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं डीवीसी कामगार संघ (तृणमूल समर्थित) श्रमिक संगठन नेता सुनील दुबे तथा अन्य प्रतिनिधियों ने परिजनों की और से डीवीसी सब स्टेशन प्रबंधक पंकज कुमार मोदी से वार्ता की किन्तु विफल रही, मामले को बढ़ता देख डीवीसी मैथन परियोजना के अभिजीत चक्रवर्ती डीसी (इलेक्ट्रिक ट्रांस), निर्मल पॉल (एस ई) सब स्टेशन पहुंचे जहाँ वार्ता के बाद मृतक सुबल मल्लिक के पुत्र बिकाश मल्लिक को नियोजन देने पर लिखित सहमति बनी। हालांकि अधिकारियों ने मांग पत्र को तत्काल प्रबंधन एचआर को भेजने की बात कही, जिसके बाद परिजन शांत हुए।
माननीय मेयर सह बाराबानी विधायक बिधान उपाध्याय को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने मृतक एवं परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही साथ ही उन्होंने प्रतिनिधि भेजकर आश्रित परिवार को जल्द से जल्द नियोजन देने की बात कही है। मौके पर देंदुआ ग्राम पंचायत सदस्य रेखा मल्लिक, तृणमूल नेता मोबिन खान, विजय सिंह, बिलटू साव, शंकर घोष, चंदन रजक, बिष्णु बहादुर समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।