स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ ने आतंकियों के उड़ाए छक्के

author-image
New Update
स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ ने आतंकियों के उड़ाए छक्के

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्वतंत्रता दिवस पर 'बीएसएफ' के दो जांबाजों को उनकी वीरता के लिए 'कीर्ति चक्र' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया है। इनमें बीएसएफ के कांस्टेबल सुदीप सरकार और एसआई पाओतिनसैट गुइटे शामिल हैं। एलओसी के निकट कुपवाड़ा सेक्टर में गश्त के दौरान आतंकियों ने बीएसएफ दस्ते पर गोलीबारी कर दी थी। हैंडग्रेनेड से हमला किया गया। सुदीप सरकार ने एक आतंकी को मार गिराया। उसके बाद बाकी आतंकी, वहां से भाग निकले। एसआई गुइटे ने फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर पाकिस्तान सीमा से भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों को ललकारा था। उन्होंने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। गुइटे को गोली लगी थी। बाद में उनके साथियों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को ठिकाने लगा दिया।