स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जब से एकल परिवार का चलन बढ़ा है तब से रोटियां गिनकर बनाई जाती है, हालांकि यह सेहत और धन की बचत के लिए काफी सही है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, आटा गूंथने से लेकर रोटी को बनाने तक कई वास्तु उपाय बताए गए हैं । रोटी संबंधी गलतियों को करने से ग्रहों की स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की सुख-शांति, समृद्धि, परिजनों की सेहत के लिए जरूरत से ज्यादा रोटियां बनाएं । घर में जितने सदस्य है उनकी जरूरत से ज्यादा हमेशा 4 -5 अधिक रोटियां बनानी चाहिए। पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाना शुभ माना जाता है। रोटी बनाते समय 2 रोटी मेहमान के लिए भी जरूर बनानी चाहिए। अगर कोई मेहमान न आए, तो इन रोटियों को कुत्ते, बिल्ली या फिर पक्षियों को खिला दें।