5G का अता-पता नहीं, फिर क्यों बिक रहा है 5G फोन?

author-image
New Update
5G का अता-पता नहीं, फिर क्यों बिक रहा है 5G फोन?

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आजकल बढ़िया फोन से मुराद '5G' फोन से है. जैसा कि ज्ञात है, जैसे ही बात ट्रेंड फॉलो करने की आती है हम भारतीय किसी से पीछे नहीं रहते इसलिए लोगों में भी इन नए '5G' फोन हो लेकर जबरदस्त क्रेज है। क्या युवा वर्ग और क्या बुजुर्ग लोग सब बस इसी फ़िराक़ में हैं कि कैसे भी करके ये '5G' फोन उनकी जेबों की शोभा बन जाए। सवाल होगा कि आखिर लोगों में अचानक ही इन '5G' फोन के प्रति इतनी दिलचस्पी क्यों बढ़ी? जवाब है इंटरनेट। व्हाट्सएप पर शेयर किए गए या यू ट्यूब पर चलाए गए वीडियो बिना बफरिंग के चलेंगे। तो वो लोग जिनको लगता है कि 5G नेटवर्क का मतलब बिना बफरिंग के वीडियो देखना है वो थोड़ा ठहर जाएं और जान लें कि ऐसा कुछ नहीं है।


तमाम कारण हैं जो बता रहे हैं कि 5G फोन ले रहे लोग मूर्खता कर रहे हैं

1 भारत में नहीं हुआ है 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन।

2 शुरुआत में सबको नहीं मिलेगा 5G।

3 भारत में भले ही 5G आ रहा हो लेकिन इसका शुमार महंगी टेक्नोलॉजी में है।