आदिवासी छात्राओं को इस कंपनी ने दी नौकरी

author-image
New Update
आदिवासी छात्राओं को इस कंपनी ने दी नौकरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नांदेड़ के ग्रामीण इलाकों की 400 से अधिक युवतियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। आदिवासी समाज से जुड़ी इन युवतियों ने हाल ही में इंटरमीडिएट की क्लास पास की थी। सहायक कलेक्टर कीर्तिकिरण पुजार ने कहा कि मराठवाड़ा में नांदेड़ के किनवट क्षेत्र की आदिवासी समाज से जुड़ी महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की एक पहल की गई। प्रतिभा अभियान के दौरान 410 छात्राओं का चयन टाटा कंपनी ने किया है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मानव संसाधन विभाग ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर 6 और 7 सितंबर को दो दिवसीय प्रतिभा खोज अभियान का आयोजन किया। जिसमें 600 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।