स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को काफी शुभ माना जाता है। इस एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से भी जाने जाते हैं। किया करे इस दिन।
अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर झगढ़े होते रहते हैं, तो एकादशी के दिन एक लोटे में थोड़ा सी हल्दी, एक सिक्का औऱ पानी भर लें। इसके बाद दोनों अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें। फिर बिना कुछ कहे बहते जल में प्रवाहित कर दें।
व्यापार में लगातार घाटा होने से एकादशी के दिन एक लोटे में जल लें और भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के साथ इस कलश को ऑफिस में मुख्य द्वार में रख लें और पूरे 43 दिनों तक रहने दें। इसके बाद हटा दें। आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पापांकुशा एकादशी के दिन शाम के समय गाय के घी का दीपक घर के उत्तर-पूर् दिशा में जलाएं और ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।