सैफ संग राधिका की दिखी शानदार केमिस्ट्री

author-image
New Update
सैफ संग राधिका की दिखी शानदार केमिस्ट्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने का टाइटल है 'ओ साहिबा'। इसकी वीडियो को सैफ अली खान और राधिका आप्टे पर फिल्माया गया है। गाने के बोल लिखे हैं मनोज मुंतसिर ने और म्यूजिक दिया है विशाल और शेखर ने। 11 मिनट पहले यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने पर 46 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यहां देखिए गाने की पूरी वीडियो।